मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन कार्यालय पर हुई बैठक में संयुक्त मोर्चा की महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। समीक्षा बैठक में हाईकमान द्वारा मंडल स्तर पर बनाए गए सहारनपुर मंडल के प्रभारी के रूप में भंवर सिंह गुर्जर और डॉक्टर नौसिंह मुरादाबाद समीक्षा मीटिंग में पहुंचे। इन्होंने पांच सितंबर की महापंचायत का जायजा लिया। साथ ही भाकियू नेताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी।

पूर्व जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान ने पूरी मीटिंग और मंडल प्रभारियों को आश्वस्त किया कि महापंचायत में जनपद मुजफ्फरनगर मेजबान है। खाने पीने की व्यवस्था दूर से आने वाले किसानों के ठहरने की व्यवस्था, मंच व्यवस्था और अन्य सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी हम निभाएंगे। धीरज ने कहा कि उसकी तैयारी के लिए जनपद में हम गांव दर गांव जाएंगे और किसानों को महापंचायत में पहुंचकर खाने पीने की व्यवस्था के लिए भंडारे आदि के लिए जागरूक करेंगे।

उन्होंने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर का प्रत्येक किसान वॉलिंटियर का काम करेगा। मुख्य रूप से पुरकाजी ब्लॉक से मांगेराम त्यागी, नवीन राठी, मनीष प्रधान, शाहपुर ब्लॉक से विजेंद्र बालियान, नीरज पहलवान, अक्षु त्यागी, जानसठ ब्लॉक से सेंसरपाल, सुभाष मास्टर, मेहकार सिंह, मोरना ब्लॉक से विकास चौधरी, योगेश शर्मा, चरथावल ब्लॉक से दानिश, संजय त्यागी, बघरा ब्लॉक से अमरजीत तोमर व रविंद्र पवार राजू पीनना, बुढाना ब्लॉक से पिंटू बालियान, खतौली ब्लॉक से विदेश मोतला, राकेश चौधरी, रोशन पंडित, महानगर से शाहिद आलम, एहसान त्यागी, राहुल मलिक, सदर ब्लॉक से सुबोध काकरान, अमित जड़ौदा आदि मुख्य रूप से बैठक में मौजूद रहे। मीटिंग की अध्यक्षता भारतवीर आर्य ने की और संचालन योगेश शर्मा ने किया।