मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा जिलाध्यक्ष चौधरी अंकित गुर्जर ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर एक अगस्त से नुमाइश ग्राउंड स्थित एससी सिटी ऑफिस पर धरना प्रदर्शन चल रहा है। एक सप्ताह होने के बावजूद भी किसानों की समस्याओं का निस्तारण न होने पर संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने नौ अगस्त को एससी सिटी ऑफिस पर पंचायत का ऐलान किया गया है।