मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर क्षेत्र के सोंटा रोड पर रेलवे अंडरपास में जलभराव के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया। भाकियू मंडल उपाध्यक्ष अंकित राठी के नेतृत्व में दुधाहेड़ी और सोंटा मार्ग पर रेलवे अंडर पास में जलभराव के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम खतौली जीत सिंह राय के आश्वासन पर धरना खत्म किया।
भाकियू मंडल उपाध्यक्ष अंकित राठी ने बताया कि अंडरपास में 7-8 फुट पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से बीते दिन यहां पर एक गाड़ी फंस गई थी और उसमें मौजूद परिवार भी बमुश्किल बचकर बाहर निकला था। उनका कहना है कि यहां पर आए दिन जलभराव की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती है और इस संबंध में कई बार रेलवे के अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम खतौली ने यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि रेलवे के अधिकारियों से बात हो गई है। अभी पानी निकासी के लिए एक मोटर लगाया गया है इसके बाद एक मोटर ओर लगाया जाएगा। जल्द ही सारा पानी बाहर कर दिया जाएगा।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर में रेलवे अंडरपास में जलभराव को लेकर भाकियू का जोरदार प्रदर्शन,...