मुजफ्फरनगर। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा किये गये बल प्रयोग की निंदा करते हुए किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आज आंदोलन का ऐलान करते हुए दिल्ली देहरादून हाईवे चक्काजाम करने की तैयारी का आह्नान किसानों से किया है।
गुरूवार को उन्होंने शहर के सरकूलर रोड स्थित अपने आवास पर किसानों और यूनियन पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए 27 नवम्बर को हाईवे पर चक्काजाम का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेशव्यापी इस आंदोलन के अन्तर्गत मुजफ्फरनगर में कल नावला कोठी ही चक्का जाम आंदोलन कर मुख्य केन्द्र रहेगा। राकेश टिकैत ने जानकारी देते हुए कहा कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला कोठी के पास राजमार्ग को पूरी तरह जाम किया जाएगाऔर किसान अपने खाने पीने के सामान के साथ मौजूद रहेगा। जो भी राष्ट्रीय स्तर पर किसान संगठनों द्वारा निर्णय लिया जाएगा उसका पालन होगा।
अभी-अभीः मुजफ्फरनगर में चलती बस में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, फोर्स के साथ पहुंचे एसएसपी, देखें वीडियो व तस्वीरें
संविधान दिवस पर डीएम ने दिलाई शपथ
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज भारतीय संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीएम सेल्वा कुमारी जे. द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा रखने के लिए शपथ दिलाई गई, वहीं शिक्षण संस्थाओं में संविधान दिवस मनाते हुए कार्यक्रम आयोजित किये गये। गुरूवार को कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा लोकवाणी सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान दिवस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी को संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखने और अपने संवैधानिक अधिकारों का देशहित व जनहित में उपयोग करते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने के लिए शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार के साथ ही कलेक्ट्रेट के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
दूसरी ओर सरकूलर रोड स्थित एम.जी. पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर जी.बी. पाण्डेय और प्रिंसीपल श्रीमती मोनिका गर्ग ने छात्र छात्राओं को भारतीय संविधान से जुड़े अनेक रोचक विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया था। इस संविधान की रचना में भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर ने बड़ी महती भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों ने संविधान की प्रस्तावना, उदेशिका और मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तार से छात्र व छात्राओं को अवगत कराया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भारतीय संविधान के बारे में दिये गये विभिन्न अधिकारों के बारे में अपने विचार व्यक्त करने के साथ ही डा. भीमराव अम्बेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में विचार प्रस्तुत करते हुए प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में प्रिंसीपल श्रीमती मोनिका गर्ग ने सभी विद्यालय परिवार को संविधान के प्रति निष्ठा रखने और संविधान का अक्षरशः पालन करने के लिए शपथ ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कविता रावल, श्रीपाल राठी, रितु शर्मा, दीपाली गोयल, भीम सिंह व अभिनव त्यागी का विशेष सहयोग रहा।
मुजफ्फरनगर में आंगनबाडी कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के प्रदर्शन और हड़ताल को रोकने के लिए एस्मा लागू किया, इसके बावजूद आज आंगनबाडी कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और सरकार व प्रशासन पर उत्पीड़न करने के आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया।
महिला आंगनबाडी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रजापति के नेतृत्व में गुरूवार को आंगनबाडी कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम कार्यालय पर अपनी लम्बित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कृष्णा प्रजापति ने कहा कि जब भी आंगनबाडी कर्मचारियों के द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर आकर प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों तक बात पहुंचाने का प्रयास किया जाता है तो प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों के द्वारा धमकी देकर उनको रोकने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि भले ही राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हितों को लेकर काम करने की बात कही जा रही हो, लेकिन आज तक भी आंगनबाडी कर्मचारियों के मानदेय में की गयी वृ(ि के अनुसार भुगतान नहीं किया गया है। इसके साथ ही आंगनबाडी कर्मचारियों के लिए चुनाव के समय किये जाने वाले कार्यों के लिए 120 दिन के सम्मानजनक मानदेय देने के वादा पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आज आंगनबाडी कर्मचारियों के हितों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्नान पर प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुधा त्यागी, संगीता भारद्वाज, फुलमेश शर्मा, रितु चौधरी, मधुबाला, चन्द्रकला, शशी बाला, गीता, कमलेश, सुशीला, अजब सिंह, रीता शर्मा, ममता प्रजापति, कुसुम आदि आंगनबाडी कर्मचारी मौजूद रहे।
वेस्ट यूपी को योगी सरकार का शानदार तोहफा, खुशी से झूम उठेंगे आप
मुजफ्फरनगर में नकली फूड सप्लीमेंट बरामद करने पर एसएसपी का किया सम्मान
मुजफ्फरनगर। व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनका अभिनंदन किया। वरिष्ठ व्यापारी नेता व समाजसेवी राहुल गोयल ने बताया कि आज विजय वर्मा समाजसेवी व भाजपा नेता के नेतृत्व में एक व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव जी को पटका बनाकर वह फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित, अभिनंदन किया। अभी कुछ समय पहले एसएसपी द्वारा व उनकी टीम के द्वारा नकली सप्लीमेंट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया था, जो कई प्रदेशों में अपना गिरोह चलाते थे। समाजसेवी विजय वर्मा ने बताया कि इस नकली सप्लीमेंट से कई घरों के बच्चों को सुरक्षित किया गया नकली और असली का जांच करके ही शुद्ध ओरिजिनल लेने की अपील की अभिषेक यादव एसएसपी ने कहां की सप्लीमेंट खाना कोई गलत बात नहीं है क्योंकि हर खिलाड़ी अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट का उपयोग करता है। लेकिन सप्लीमेंट नकली है तो इसका खिलाड़ियों पर विपरीत असर पड़ जाता है। जनपद मैं कहीं भी नकली और डुप्लीकेट समान बनते दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत हमें दें। हम उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। व्यापारी नेता राहुल गोयल और अनिल अरोड़ा ने व्यापारियों की कई समस्याओं से एसएसपी को अवगत कराया उन्होंने जल्द इन समस्याओं का निवारण करने के लिए कहां वह व्यापारी प्रतिनिधि मंडल का धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल में राहुल गोयल वरिष्ठ व्यापारी नेता विजय वर्मा समाजसेवी अनिल अरोड़ा, सरदार गुड्डू बेदी, विपुल धमीजा, अंकुर जैन भगत जी, गोपाल गर्ग, संदीप सिंघल बॉबी सर्राफ आदि मौजूद रहे।