मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र के बिटावदा व इटावा गांव में भैंसा बुग्गी की दौड़ में गोली चलने से हड़कंप मच गया। प्रतिबंधित दौड़ में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी।

जानकारी के अनुसार दौड़ में हारने पर युवक ने जीते युवक को गोली मार दी। जिससे मेरठ करनाल हाईवे पर गोली चलने से सनसनी फैल गई। आनन-फानन में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी।