उत्तर प्रदेश में दूसरी बार योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से ही अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया था। सूबे के सभी शहरों में अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है। पश्चिमी यूपी के जिलों में भी सीएम योगी के अफसरों द्वारा बुलडोजर से कई अपराधियों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जा चुका है।

वहीं शनिवार यानी आज सहारनपुर जनपद में प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा की गयी लगभग 15 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया है।

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि अपर जिलाधिकारी के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है।

एसएसपी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी के आदेश के बाद शनिवार को मौहल्ला दरा कोटला थाना मंडी से प्रभारी निरीक्षक अवनीश गौतम पुलिस फोर्स एवं राजस्व टीम के लेखपाल अमित खटाना, हेमन्त वशिष्ठ व चंद्रशेखर वर्मा आदि राजस्व टीम ने यह कार्रवाई की है।

एसएसपी ने बताया कि भूमाफिया इस्लाम पुत्र सरफुद्दीन निवासी मोहल्ला आली द्वारा अवैध कब्जा की गयी लगभग 15 करोड़ की जमीन को जेसीबी चलवाकर कब्जा मुक्त करवाया गया।

एसएसपी आकाश तोमर के अनुसार भूमाफिया इस्लाम पर 45 दर्जन मुकदमे अलग-अलग थानों पर पंजीकृत हैं।