शामली। शामली के आरटीओ ने रेत से लदे ओवरलोड डंपर पर बड़ी कार्रवाई की है। डंपर को सीज करके 55 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।
आरटीओ शामली ने रेत से लदा ओवरलोड डंपर सीज कर दिया। एआरटीओ ने बताया कि दमदार पर 55 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। थानाभवन क्षेत्र में रेत खनन कर ले जा रहे रेत का कारोबार बड़ी संख्या में किया जा रहा हैं। जनपद शामली एआरटीओ रोहित राजपूत ने मंगलवार को थानाभवन के ऊन मार्ग से गुजर रहे रेत से लदा एक ट्रक पकड़ लिया। जिसमें ओवरलोड रेत भरा देख अधिकारी ने डंफर को सीज कर दिया। एआरटीओ रोहित राजपूत ने बताया कि डंफर पर 55 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।