मुजफ्फर नगर। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी के निर्देश पर रात्रि में प्रदूषित कचरा ले जाने वाले वाहनों की तलाश में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीन ट्रेक्टर ट्रालियों व एक ट्रक में प्लास्टिक व पॉलिथिन वेस्ट मिलने पर उनको पुलिस के सुपुर्द कर तहरीर दी गई।
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अंकित सिंह के अनुसार जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार की रात में प्रदूषण विभाग की टीम के जूनियर रिसर्च फैलो सर्वेश कुमार एवं प्रयोगशाला सहायक रविश प्रताप सिंह के द्वारा वाहन चैकिंग को क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय रात्रि में तीन ट्रैक्टर ट्राली में प्लास्टिक/पॉलीथिन वेस्ट का परिवहन किया जा रहा था।
इन तीनों ही ट्रेक्टर ट्रालियों को प्रदूषण विभाग की टीम ने पकड़कर चरथावल में पुलिस के सुपुर्द कर दिया तथा थाना प्रभारी के समक्ष ठेकेदार लुकमान निवासी धंधेड़ा के खिलाफ अभियोजनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु नामजद तहरीर भी दी गई। उधर रात्रि में ही नईमंडी क्षेत्र में भोपा रोड पर भी एक ट्रक प्रदूषण विभाग ने पकड़ा, जिसमें पॉलिथीन/प्लास्टिक का वेस्ट भरा हुआ था। इस ट्रक को भी नईमंडी क्षेत्र की मखियाली पुलिस चौकी के सुपुर्द कर कार्रवाई के लिए तहरीर दे दी गई।