मुजफ्फरनगर । भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर देश भर में आंदोलन किया जायेगा। उनका कहना है कि वे मुजफ्फरनगर की जमीन पर कदम नहीं रखेंगे।

गाजीपुर बॉर्डर से मुजफ्फरनगर आते हुए उन्होंने कहा कि जब से आंदोलन शुरू हुआ है तब से मैं पहली बार मुजफ्फरनगर जा रहा हूं। मैं यहां की जमीन पर कदम नहीं रखूंगा। बस अपने घर की तरफ देख लूंगा। जब तक कृषि कानून वापस नहीं हो जाते, मैं तब तक घर नहीं जाऊंगा।

किसानों की महापंचायत में पंजाब समेत विभिन्न राज्यों से महिलाओं ने भी जोर-शोर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पहुंची है। उन्होंने कहा हम तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर यहां इकट्ठा हुए हैं। हम पीएम से तीन कानूनों को वापस लेने का अनुरोध करते हैं।’ वहीं महापंचायत में राकेश टिकैत के आने का इंतजार हो रहा है। भारी भीड़ राजकीय इंटर कॉलेज में एकत्र हो रही है। दावा है कि पांच लाख लोग इसमें शामिल होंगे।