नई दिल्ली। शामली में भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है, पार्टी के कद्दावर नेता ने राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने की घोषणा कर दी है। जिला पंचायत शामली के निवर्तमान अध्यक्ष पति व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रसन्न चौधरी आज राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए हैं।

 

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी से भेंट कर उन्होंने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है. जिला पंचायत के अगले महीने होने वाले चुनाव के चलते इस दलबदल को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बता दें कि राज्य महिला आयोग की सदस्य और बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री डॉक्टर प्रियंवदा तोमर भी पिछले दिनों ही रालोद में शामिल हो गयी थी , रालोद में उसके परम्परागत समर्थक नेताओं की वापसी को पार्टी को दोबारा मिल रही मजबूती माना जा रहा है।