शामली। जिले के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। आखिरकार बजाज शुगर मिल थानाभवन ने गन्ना भुगतान के लिए 150 करोड रुपए का भुगतान कर दिया है। शामली और ऊन मिल ने भुगतान नहीं किया है। इसी के साथ शामली मिल परिषद में किसानों का धरना अभी भी जारी है।

आखिरकार बजाज शुगर मिल थानाभवन ने गत पेराई सत्र 2022- 23 का अवशेष गन्ना भुगतान 193.46 करोड़ में से 150 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। जबकि शामली और ऊन मिल ने गत पेराई सत्र का अवशेष भुगतान नहीं किया है। उधर शामली मिल परिसर में किसानों का धरना जारी है।

बता दें कि जिले की तीनों शुगर मिलों पर गत पेराई सत्र 2022-23 का करीब 491.93 करोड़ बकाया था, इनमें से बजाज शुगर मिल ने मंगलवार को 150 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। बजाज मिल पर अब सिर्फ 43.46 करोड़ ही बकाया रह गया है। जबकि शामली मिल पर गत पेराई का अभी भी 224.34 करोड़ और ऊन मिल पर 73.84 करोड़ रुपये बकाया है। थानाभवन मिल ने नए पेराई सत्र शुरू होने के दो दिन में ही एक लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर ली है। साथ ही 3.50 लाख कुंतल का इंडेट भी जारी कर दिया है। जबकि शामली और ऊन मिल में निर्धारित तिथि के बावजूद गन्ने की पेराई शुरू नहीं हो पाई है।