शामली। जनपद के थानाभवन में 25 अक्टूबर को होने वाली जयंत चौधरी की रैली को सफल बनाने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या में पार्टी से जुडे नेतागण व समर्थक शामिल हुए।
शामली के थानाभवन में होने वाली जयंत चौधरी की जनसभा को सफल बनाने के लिए रालोद की बड़ी मीटिंग का आयोजन @jayantrld @RLDparty pic.twitter.com/BY4fjZOXjw
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) October 22, 2021
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 25 अक्टूबर को होने वाली थानाभवन जनसभा को सफल बनाने के लिये बैठक का आयोजन पूर्व सांसद अमीर आलम ख़ान व पूर्व विधायक नवाज़िश आलम ख़ान के नेतृव मे किया गया।
बैठक मे पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व विधायक राव वारिस, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा, पूर्व चेयरमैन अशरफ अली, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रसन्न चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष योगेन्द्र चेयरमैन, पूर्व प्रमुख वाजिद अली, राजेश्वर बंसल चेयरमैन शामली, आदि सभी ज़िम्मेदार नेतागण व ज़िम्मेदार लोग मौजूद रहे।