शामली। जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। नगर पालिका ने बड़ा कदम उठाते हुए नगरीय क्षेत्रों में भवन और जलकर के मालिकों को सालाना कर छूट की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है।
अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने बताया, नगर पालिका द्वारा टैक्स में जो पांच प्रतिशत की छूट दी जा रही थी। आगामी त्योहारों को देखते हुए पालिका ने इस छूट को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। इससे आम नागरिक अपने करों को छूट के साथ 30 नवंबर तक जमा करा सकेंगे।
यह कदम नागरिकों और व्यवसायियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए उठाया गया है जिससे मालिकों को त्योहारों के समय में राहत मिलेगी।
इस अवसर पर कर लिपिक आजम खां, सुनील बसंल, अमित शर्मा, विनोद निर्वाल, अरविंद कुमार, कवंरपाल, अमित कुमार, जगमोहन सिंह, शमीम अहमद, राकेश कुमार, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।