सहारनपुर। गंगोह में बीपीईएस की छात्रा मानवी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने दूर के रिश्तेदार आरोपी सागर निवासी डेरियों रिछोटी थाना मुंडाली जिला मेरठ को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एकतरफा प्यार में हत्याकांड को अंजाम दिया है। छात्रा पहले उससे बात करती थी, लेकिन युवक की शादी के बाद उसने बात करनी बंद कर दी थी। इससे तैश में आकर उसने छात्रा को मौत के घाट उतारा था।

गंगोह की आवासीय कॉलोनी में बुधवार सुबह बीतिया निवासी मानवी (22) पुत्री राजेश की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मानवी बीपीईएस (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट) के चौथे सेमेस्टर की छात्रा थी। सीसीटीवी में छात्रा के साथ एक युवक दिखाई दिया। जिसके बाद परिजनों की तरफ से सागर पुत्र देवेंद्र निवासी डेरियों रिछोटी थाना मुंडाली जिला मेरठ के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जो रिश्ते में छात्रा का दूर का रिश्तेदार लगता था।

बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता कर एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपी सागर को देवबंद में ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है। दूर का रिश्तेदार होने के नाते वह मानवी से करीब तीन-चार साल से परिचित था। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी। आरोपी की शादी करीब एक-डेढ़ साल पहले हो गई। इसके बाद छात्रा ने उससे बात करनी बंद कर दी थी। एकतरफा प्यार में आरोपी उसके पीछे पड़ा हुआ था। कई बार छात्रा के गांव भी गया, लेकिन वह नहीं मिली। पुलिस के अनुसार, आरोपी को यह भी शक था कि छात्रा किसी अन्य से बात कर रही है।

उसने छात्रा को बातों में उलझाकर मिलने के लिए बुलाया। आरोपी ने बताया कि उसने छात्रा को काफी समझाया कि उससे बात करना बंद न करें, लेकिन छात्रा ने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी और यहां तक कि सड़क पर ही मारपीट भी हुई। आरोपी पहले से ही चाकू लेकर आया था। गुस्से में आकर उसने छात्रा का गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गया।