
भारत ने पाकिस्तान पर हर मोर्चे पर नकेल कस दी है. जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान लगातार घुसपैठ की कोशिश में लगा है. लेकिन भारतीय जाबांज उसके हर मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. भारतीय सेना ने सीमा पार कर कश्मीर में दाखिल होने वाले आतंकियों के हर रास्ते पर सख्त पहरा बैठा दिया है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक सुरंग को खोज निकाला है. ये सुरंग सांबा सेक्टर में मिली है. पाकिस्तान इसी सुरंग के रास्ते भारत में कोहराम मचाने की साजिश रच रहा था लेकिन उसे पता होना चाहिए कि अब भारतीय सेना ने भी ठान लिया है कि सीमा पार से आए किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा.
सुरक्षा बल को ऐसी ही एक सुरंग इसी इलाके में अगस्त में भी मिली थी, वह पाकिस्तान की ओर से खोदी गई थी. बीएसएफ ने बताया था कि सुरंग के मुहाने पर रखी प्लास्टिक की रेत भरी 8 से 10 बोरियों पर पाकिस्तान के चिह्न मौजूद थे.
आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर क्षेत्र के नजदीक एक सुंरग मिली थी. सुरंग को लेकर जम्मू में बीएसएफ के आईजी एनएस जम्वाल ने बताया था कि यह 150 गज जीरो लैंड से भारत की तरफ खुदी हुई है.
एनएस जम्वाल ने कहा था कि इसका एग्जिट प्वाइंट भी भारत की तरफ है और वहां पर रेत से भरी बोरी मिली है, जिन पर पाकिस्तान की मार्किंग है. जम्वाल ने बताया था कि रेत से भरी बोरी की हालत देखने से लगता है कि ये टन्नल नई है. बॉर्डर एरिया में इतनी बड़ी सुरंग पाकिस्तान रेंजर्स और दूसरी एजेंसियों के अप्रूवल के बिना नहीं बन सकती. जम्वाल ने कहा था कि इतनी बड़ी सुंरग खोदने में जरूर पाकिस्तान एस्टाब्लिशमेंट का हाथ है. बताया जा रहा है कि यह सुरंग 20 फीट लंबी है और 3-4 फीट चौड़ी है.
धमाकेदार ख़बरें
