बागपत जनपद के बिनौली में बरनावा-दाहा मार्ग पर संतनगर गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार बी फार्मा के छात्र की मौत हो गई। वहीं हादसे में उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
बताया गया कि मृतक हुसैन (18) पुत्र सलीम पलड़ी गांव का रहने वाला था। वह मेरठ के बीआईटी कॉलेज में बी फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र था। बुधवार को वह गांव के ही अपने एक साथी फुरकान पुत्र कय्यूम के साथ बरनावा से बाइक पर सवार होकर गांव से निकले थे। जैसे ही वे बरनावा-दाहा मार्ग पर संतनगर गांव के पास पहुंचे तो उनकी बाइक आगे चल रहे एक ट्रक के नीचे घुस गई। हादसे में हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फुरकान गंभीर रूप से घायल हो गया।