चरथावल। क्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी वाया लड़वा मार्ग पर दिन निकलते ही बाइक सवार एक व्यक्ति को दो लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से गम्भीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं परिजनों ने साले व एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया हैं।
जानकारी के अनुसार चरथावल क्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी निवासी फुरकान पुत्र इलियास सुबह मजदूरों के लिए खाना लेकर बाईक से तितावी थानाक्षेत्र में जा रहा था। तभी गांव से निकलने के बाद अज्ञात लोगों ने बाईक सवार को गोली मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी चरथावल में भर्ती कराया गया। जहाँ से गम्भीर हालत के चलते जिला अस्पताल रैफर कर दिया। वहीं परिजनों ने साले व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया हैं।