मुजफ्फरनगर । सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शिक्षिका का बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइन के मोहल्ला जसवंतपुरी निवासी पारुल प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है। वह ब्यूटीशियन का कोर्स भी कर रही है। जब वह रुड़की रोड सहारनपुर बस स्टैंड के पास जा रही थी। इसी दौरान उसके पीछे से दो बाइक सवार युवक आए और पीछे बैठे युवक ने पारुल का मोबाइल लूट लिया।
पारुल ने काफी शोर मचाया। युवकों का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी फरार हो गए। मामले की जानकारी पीड़िता के भाई सत्यम कुमार ने सिविल लाइन पुलिस को दी तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बाइक सवार लोगों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए है।