सहारनपुर। सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर सरसीना गांव के पास टायर फटने से एक डस्ट से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक में भीषण आग लगी देखकर ग्रामीण वहां पर पहुंचे तथा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फौजी ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक संख्या एचआरसी /4003 रायपुर से डस्ट भरकर मेरठ जा रहा था। जैसे ही ट्रक सरसीना गांव के निकट पहुंचा तो अचानक उसका टायर फट गया और ट्रक में भीषण आग लग गई।
ट्रक चालक तसव्वुर पुत्र दिलशाद निवासी सूजडू मुजफ्फरनगर ने बताया कि आग लगने पर उसने 112 पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन काफी समय तक बिजी चलता रहा और और फायर ब्रिगेड से भी संपर्क किया, लेकिन उनसे भी संपर्क नहीं हो पाया।
आग की ऊंची लपटे देखकर गांव सरसीना के सुनील त्यागी, बबलू, दीपक, पूर्व प्रधान श्रवण कुमार, धर्म सिंह सैनी, विजयपाल, अमित पाल आदि ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और बड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने अपने टैकरो की मदद से आग पर काबू पाया।