मुज़फ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में गुरुवार को बाइकर्स गैंग का आतंक देखने को मिला। करीब 18-20 नकाबपोश बाइकर्स का गैंग शहरभर में बवाल मचाते हुए घूमता रहा। इनकी हरकतें शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी इलाके के सीसीटीवी में कैद हो गईं।
रामपुरी इलाके के निवासी एक युवक को पीटने के लिए ये गैंग शाम के वक्त वहां पहुंचा। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते बाइकर्स ने युवक का पीछा किया। पीड़ित युवक आरोपियों की मंशा भांप गया। आतंकित होकर अपनी बाइक छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ।
आरोपी बाइकर्स ने पीड़ित का काफी दूर तक पीछा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एक आरोपी को इलाके के लोगों की मदद से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान छपार थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस ने रामपुरी इलाके और आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। वीडियो में देखा गया कि एक-एक बाइक पर तीन से चार नकाबपोश सवार थे। ये गिरोह दिनभर शहर में घूमता रहा और कई जगहों पर मारपीट की।
पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया। गिरोह ने शहर के ग्रैंड प्लाजा मॉल और फ्रेंड्स कॉलोनी में भी मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित की बाइक को कब्जे में लेकर चौकी पहुंचाया है। बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य बाइकर्स की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में भी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको ये भी बता दें कि बाइकर्स के इस गैंग में रामपुर तिराहे के आसपास के गांव के युवक शामिल है।