मेरठ. उत्तर प्रदेश में मेरठ जनपद के सरधना क्षेत्र से विधायक और भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम के गनर की हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई। घटना से सिपाही के परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार सिपाही रवि तोमर भाजपा विधायक संगीत सोम के आवास पर गार्ड की ड्यूटी कर रहा था। शनिवार सुबह वह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया। इसके बाद परिवार वाले उनको मेट्रो अस्पताल में लेकर गए, जहां से उनको मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।
वहीं मेडिकल कॉलेज में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रवि तोमर 2011 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। बताया गया कि रवि विधायक के कैंट वाले आवास के पास लालकुर्ती थाने के क्वार्टर में परिवार के साथ रहते थे।
पुलिस लाइन प्रभारी फोरी लाल ने बताया कि सिपाही पुलिस लाइन में तैनाय था, जहां से उसकी ड्यूटी भाजपा विधायक संगीत सोम के आवास पर गारद में लगाई हुई थी। उन्होंने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि सिपाही की मौत कैसे हुई है।