मुजफ्फरनगर। अतिक्रमण हटाते हुए शहरी क्षेत्र से बाहर पहुंचे ईओ का अलमासपुर के ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। वहीं ईओ को घेर लिया और अभद्रता करनी शुरू कर दी। उधर पुलिस फोर्स अलमासपुर चौक पर खडी रही, लेकिन ईओ को बचाने के लिए नहीं पहुंची। ईओ ने इसकी सूचना नगर मजिस्ट्रेट को दी। नगर मजिस्ट्रेट के कहने पर पुलिस फोर्स आगे बढ़ी और मौके पर पहुंच कर ईओ की जान बचाई। पुलिस भीड़ से ईओ को वापस लेकर आयी।

नगर मजिस्ट्रेट के निर्देश पर ईओ हेमराज सिंह पालिका टीम और पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए नई मंडी क्षेत्र में पहुंचे। टीन ने अलमासपुर चौक से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। इस दौरान टीम ने कई दुकानदारों से पॉलीथिन जब्त की। ईओ अतिक्रमण हटाते हुए शहरी क्षेत्र से बाहर गांव अलमासपुर में पहुंच गए। यहां पर टीम ने ईओ का घेराव करते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध होता देख टीएस ईओ को अकेला छोड़कर वहां से निकल गए। ईओ भीड के बीच में फंस गए। वहीं पुलिस फोर्स वहीं चौक पर खडी रही। ईओ ने इसकी सूचना नगर मजिस्ट्रेट को फोन पर दी। नगर मजिस्ट्रेट के फोन पर पुलिस फोर्स ईओ को बचाने के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ से ईओ को बाहर निकाला।

मुजफ्फरनगर। पालिका टीम का विरोध होने पर कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण के दौरान जब्त की गई पॉलीथिन गाड़ी से उतार ली। दुकानदार पॉलीथिन का बोरा लेकर वहां से चले गए। पालिका टीम ने दुकानदारों को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन दुकानदार टीम को धक्का देते हुए पॉलीथिन को बोरा लेकर चले गए।