कोरोना के कहर को लेकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ मेरठ समेत कई महानगरों के दौरे पर हैं। इसी के मद्देनजर सोमवार को यानी की कल मुजफ्फरनगर और सहारनपुर भी आने वाले हैं। जिसे लेकर भाकियू ने ने कहा था कहा था कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ के कार्यक्रम का भाकियू विरोध करेगी। साथ ही उनका हेलिकाप्‍टर नहीं उतरने देगी। भाकियू ने इस संबंध में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक भी बुलाई थी, जिसमें सीएम के कार्यक्रम का विरोध के लिए रणनीति तैयार की जानी थी।

आज डीएम ने भाकियू अध्‍यक्ष नरेश टिकैत के साथ मीटिंग की। जिसके बाद भाकियू की होने वाली बैठक को रद्द करके सीएम योगी आदित्‍यनाथ के दौरे का विरोध करने से मना कर दिया गया। जिलाधिकारी सेल्‍वा कुमारी जे से वार्ता करने के बाद बाहर निकले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सीएम के दौरे का विरोध नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि हम जिला प्रशासन के साथ हैं। सीएम जिले में व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लेने आ रहे हैं उनका स्‍वागत है। भाकियू ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से वार्ता के बाद यह फैसला लिया।

इसी बीच हरियाणा में हुए किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में एक बार फिर से भाकियू का माहौल गर्मा गया। भारतीय किसान यूनियन ने शिव चौक पर धरना दिया। हिसार में कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री खट्टर का विरोध कर रहे भाकियू कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज किया गया था। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने गाजीपुर धरने से कहा कि उत्तर प्रदेश में कल से आन्दोलन होगा तेज, किसान टोल प्लाजा, थानों, सड़को पर धरने लगाएं। इधर शिवचौक पर धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि जरूरत पड़ती है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का घेराव किया जायेगा। धरना दो घंटे तक चला। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर दिया गया। इससे एक बार फिर से असमंजस की स्थिति बन गई कि भाकियू कल सीएम योगी के दौरे का विरोध करेगी या नहीं? जानिए अब भाकियू ने लिया है क्या फैसला, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं