मुजफ्फरनगर। जनपद में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) कार्यकर्ताओं ने भोपा थाने पर धरना-प्रदर्शन किया। चीनी मिल मोरना द्वारा फरवरी माह के बाद का किसानों का गन्ना भुगतान नहीं करने साथ ही भोपा पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज भाकियू के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा भोपा थाने पर प्रदर्शन किया गया।

गन्ना भुगतान की मांग के चलते भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मोरना चीनी मिल के जीएम कमल रस्तोगी को भी अपने बीच बैठाया हैं। वहीं जीएम और थाना प्रभारी निरीक्षक भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

किसानों ने पुलिस के द्वारा 26मई काला दिवस के प्रोग्राम के दौरान किसानों पर जो मुकदमे लिखे उसके विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। किसानों की माँग है की सभी मुकदमे खत्म किए जाएं, क्योंकि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना उनका संविधानिक हक है!