मुजफ्फरनगर. सिसौली स्थित प्राचीन सिद्ध स्थल बाबा काली सिंह के मंदिर पर रविवार को भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने परिवार संग हवन किया।
भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने बाबा कालीसिंह परिसर में ग्यारह किलो के दो घण्टे मंदिर भेंट किए। भाकियू नेता चौधरी गौरव टिकैत ने बताया कि आज ऐतिहासिक बाबा काली सिंह मंदिर में परिवार, गांव, समाज व देश मे सुख, शांति बनाए रखने के लिए प्रार्थना की।