लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित जिला पंचायत अध्यक्षों व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों (ब्लॉक प्रमुख) पदों के चुनाव टाल दिए गए हैं। इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 15 से 20 मई के मध्य ही होना था। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए अब यह चुनाव टाल दिए गए हैं।
दरअसल उत्तर प्रदेश में 75 जिला पंचायत अध्यक्षों व 826 ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव किया जाना है. नवनिर्वाचित 3050 सदस्य 75 जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव करेंगे. वहीं 75,845 क्षेत्र पंचायत सदस्य 826 ब्लॉक प्रमुखों को चुनने के लिए मतदान करेंगे. जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए प्रमुख दलों द्वारा समर्थित उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे गए थे।
पंचायत चुनाव चूंकि पार्टी सिंबल से नहीं लड़ा जाता है इस कारण विजेता सदस्यों को लेकर दलीय दावों में एकरूपता हो पाना आसान नहीं है। अब कब होंगा ब्लॉक प्रमुखों व जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव जानने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं