सहारनपुर जनपद में बेहट क्षेत्र के गांव पिठौरी में मकान का छज्जा निकालने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया, जिसमें 11 लोग घायल हुए हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर धारदार हथियारों, सरियों और लाठी-डंडों से हमला करने व पथराव करने का आरोप लगा रहे हैं।