मुजफ्फरनगर. मछलियों को दाना डालने गए व्यक्ति की दौरा पड़कर गिरने से मौत हो गई। जिसके शव नदी के किनारे पड़ा मिला। परिजनों ने शव को सपुर्द-ए-खाक कर दिया।
कस्बे के मौहल्ला काजीवाडा बडतला निवासी 55 वर्षीय आरिफ सिद्दीकी पुत्र जहीर हसन का शव शुक्रवार की सुबह नदी के किनारे पड़ा मिला। कोतवाली प्रभारी रवेंद्र यादव सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। परिजन पुलिस से पंचनामा भरवाकर शव को अपने साथ ले गए ओर उसको सपुर्द-ए-खाक कर दिया।
परिजनों का कहना है कि आरिफ गुरुवार की सायं करीब पांच बजे घर से नदी में मछलियों को दाना डालने के लिए कहकर आया था। जब वह देर शाम तक वापस नही लौटा, तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। देर रात्रि में पुलिस को भी आरिफ के गुम होने की सूचना दी थी। परिजनों का अनुमान है कि आरिफ सिद्दीकी को दौरे पड़ते थे, हो सकता है दौरा पड़ने से आरिफ की गिरकर मौत हो गई हो।