मुजफ्फरनगर। बीती रात भोपा इलाके के बेहड़ा अस्सा निवासी दूल्हा अंकित-दुल्हन रीटा व परिजन सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया गया है कि दूल्हा दुल्हन व परिजन मेरठ के सलावा गांव से शादी कर वापस मुजफ्फरनगर लौट रहे। तभी यह हादसा हुआ। गंभीर अवस्था में दूल्हा व दुल्हन दोनों को आनंद हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर में भर्ती कराया गया है।
उनकी हालत बेहद नाजुक है और परिवार बहुत ही ज्यादा गरीब है। इलाज के लिए इस परिवार को आर्थिक मदद की जरूरत को देखते हुए गांव वालों ने अभी तक 77 हजार रुपये इकट्ठा करके दिए हैं। उन्होंने प्रशासन से इन लोगों की मदद की गुहार लगाई है।