शामली। जनपद शामली के जलालाबाद में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर डीपीएस स्कूल के सामने गुरुवार रात ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों जीजा- साले बताए गए हैं। घटना से मृतक के परिवारों में कोहराम मच गया।
गांव चंदेना माल निवासी अंकित (25) पुत्र और गांव रशीदगढ़ निवासी आशु (21) थानाभवन से जलालाबाद ट्रैक्टर लेकर किसी काम से आए थे। गुरुवार रात करीब नौ बजे दोनों ट्रैक्टर से गांव चंदेना माल जा रहे थे। जैसे ही दोनों डीपीएस स्कूल के सामने पहुंचे तो सामने से आ रहे वाहन की लाइट चेहरे पर पड़ने से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वहां सड़क का निर्माण चल रहा है।
ट्रैक्टर के सड़क किनारे पलट जाने से दोनों उसके नीचे दब गए। जब तक आसपास के लोगों और पुलिस ने उन्हें ट्रैक्टर के नीचे से निकाला तब तक उन दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस चौकी प्रभारी ने दोनों को थानाभवन चिकित्सालय में लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।