मुजफ्फरनगर। जनपद में विपक्षी प्रत्याशी के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड चुके केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के तहेरे भाई सतेन्द्र बालियान आज लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुज़फ्फरनगर सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के तहेरे भाई तथा जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र बालियान कुटबी ने आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान कैराना विधायक नाहिद हसन व पूर्व सांसद तबस्सुम हसन भी उपस्थित रहे।