मुजफ्फरनगर। जनपद में गुरुवार को भी कोरोना का नया मरीज नहीं मिला है। फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या जनपद में चार है। जनपद में अभी तक कोरोना से 269 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को जनपद में आरटीपीसीआर से 1010 लोगों के टेस्ट कराए गए, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसके अलावा एंटीजन टेस्ट, प्राइवेट लैब व अन्य जनपद से कोरोना का नया मरीज नहीं मिला है।

जनपद में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4 है। कोरोना से अभी तक जनपद में 269 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक जनपद में कोरोना के 30648 मरीज मिल चुके है, जिसमें 30375 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।