मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर प्राधिकरण की टीम ने डीएम के आदेश पर जिला मुख्यालय पर ग्राम सिम्भालका में रजबाह पटरी के पास लगभग 40 बीघा काटी जा रही अवैध कालोनी पर जेसीबी मशीन चलाकर कालोनी को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही से कालोनाइजरों में हड़कंप मच गया।
मुजफ्फरनगर प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति के निर्देशन में सहायक अभियन्ता भरतपाल , हरिशंकर गौतम एवं अवर अभियन्ता राजीव त्यागी, विनय गर्ग व अवनीश गर्ग मंगलवार को ग्राम सिम्भालका में रजबाह पटरी पर काटी जा रही लगभग 40 बीघा अवैध कालोनी में पहुंचे। बताया जाता है कि कालोनाइजर किरणपाल, विजय, बिटटू सेठलाल, सुभाष तथा सन्नी जैन द्वारा अनाधिकृत रूप से प्राधिकरण से बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी मशनी से विकसित की जा रही कालोनी को ध्वस्त कर दिया । साथ ही अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, लेकिन कालोनाजरों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। इतना ही नहीं मानचित्र भी स्वीकृत नहीं कराया। जेई राजीव त्यागी ने कहा कि अवैध कालोनियों के खिलाफ सूचीबद्ध तरीके से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।