शामली। निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग की जद में आए मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने बुलडोजर से कई मकानों को तुड़वा दिया।
सोमवार को एसडीएम वीशू राजा राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ गांव मवी अहतमाल तिमाली में पहुंचे। जहां उन्होंने पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग 709एडी के जद में आए निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रारंभ कराई।
जेसीबी मशीन से कई मकानों, दीवार और अन्य निर्माण को ध्वस्त करा दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने एसडीएम से स्वयं ही निर्माण को हटाने के लिए समय देने का आग्रह किया, जिस पर एसडीएम ने उन्हें यथाशीघ्र निर्माण को हटा लेने की हिदायत दी।