मुजफ्फरनगर। पुरकाजी के खादर क्षेत्र में एक गरीब किसान की जमीन कब्जाये जाने के मामले में क्रांति सेना अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह व एसडीएम सदर से मुलाकात की। क्रांतिसेना जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने बताया, पुरकाजी क्षेत्र के गांव रामनगर रजकलापुर निवासी चंद्रकला पत्नी स्वर्गीय नंदकिशोर अपने परिवारजनों के साथ गांव में ही लगभग 2० वर्षों से 7 बीघा जमीन बोकर अपना व परिवार का लालन-पालन कर रही थी।

कुछ भूमाफियाओं एवं दबंग व्यक्तियों द्वारा आसपास की सैकड़ो बीघा जमीन ओणे-पोने दामों में खरीद ली गई, इसी जमीन के पास चंद्रकला की सात बीघा जमीन भी आ रही है, जिसे भूमाफियाओं के इशारे पर ग्राम शेरपुर निवासी पल्ला सिंह, भूरा हेड़ी निवासी मोनू, शेरपुर नगला निवासी छोटेलाल पुत्र कुडिय़ा प्रजापति, रजगलापुर निवासी जसवीर पुत्र झबर सिंह व मनजीत द्वारा गेहूं की लगभग सात बीघा खड़ी फसल मैं ट्रैक्टर चला कर नष्ट कर दिया गया।