नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन शुरू होते ही हम खरीदारी में लग जाते हैं। इसके साथ ही ई-कॉमर्स साइट्स भी इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट्स देती है। ऐसे में अगर आप किफायती या कम बजट का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए है। आज हम बात करेंगे कुध ऐसे स्मार्टफोन्स की जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हम सैगसंग गैलेक्सी F13 का जोड़ना चाहते हैं। फ्लिपकार्ट अपने दशहरा सेल में इस फोन पर 33% का डिस्काउंट दे रहा है, जिसका मतलब है कि इस फोन पर लगभग 6000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा HDFC के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा आपको 9450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है। बता दें कि इस फोन की वास्तविक कीमत 14,999 रुपये है।
Redmi 10 को 14,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था। मगर अभी फ्लिपकार्ट सेल में इसे 40% डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। ऑफर्स की बात करें तो इस फोन पर HDFC के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा आपको 8400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है।
इस लिस्ट में अगला फोन Realme C31है , जिसे 15% डिस्काउंट के साथ 9,299 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। हालांकि इसकी वास्तविक कीमत 10,999 रुपये है। आपको इस फोन पर Axis बैंक कार्ड के साथ 5% का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा इस पर 1700 रुपये का कैशबैक मिलता है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो Realme C31 पर आपको 8,750 रुपये का डिस्काउंट भी मिलता है।
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि ये सभी स्मार्टफोन्स Flipkart के दशहरा सेल के तहत लिस्ट किए गए हैं। इस सेल का आज यानी 8 अक्टूबर को आखरी दिन है।