मुज़फ़्फ़रनगर। महिला के साथ बंधक बनाकर आरोपियों ने गैंगरेप किया। आरोप है कि आरोपियों ने नशा सूंघा कर उसे अन्य लोगों के हाथ बेच दिया। आरोपियों ने उसके साथ बंधक बनाकर गैंगरेप किया। पीड़िता ने पुलिस को मामले के संबंध में तहरीर दी है। तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला का आरोप है कि वह अपनी पड़ोसन महिला के साथ घूमने के लिए गयी थी। आरोप है कि रास्ते में गांव के तीन आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। आरोपियों ने तमंचा दिखाकर उसके साथ गैंगरेप किया। आरोप है कि आरोपी उसे नशा सूंघाकर अपने साथ हरिद्वार ले गए। वहा आरोपियों ने उसे 20 हजार रुपए में बेच दिया। आरोप है कि उन लोगों ने पीड़िता के गैंगरेप किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी। आरोप है कि उसके बाद आरोपी उसे वहा से अपने साथ ले आए और मन्सूरपुर क्षेत्र में फिर से उसे 50 हजार में अन्य आरोपियों के हाथ बेच दिया। वहां आरोपियों ने उसे 15 दिन तक बंधक बनाकर रखा। आरोप है कि आरोपियों ने लगातार उसका यौन शोषण किया। आरोप है कि आरोपी उसे अपने साथ लाकर मोरना बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गए । पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को शिकायत करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है।