मुज़फ्फरनगर। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और बिजनौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी चंदन चौहान ने रोड शो निकाला। इस दौरान उनका कई स्थानों पर लोगों द्वारा स्वागत किया गया। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि मेरे घर के दरवाजे आप लोगों के लिए 24 घंटे खुले हैं। दिन रात क्षेत्र वासियों की सेवा करूंगा। आपके मान सम्मान को कोई ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी। चंदन ने कहा कि सड़क से लेकर संसद तक आपकी आवाज उठाऊंगा। रोड शो जैसे ही पुरकाजी पहुंचा तो इसरार फरीदी व अमन एडवोकेट के निवास पर बशारत खान की अगुवाई में उनका जोरदार स्वागत किया गया। अनिल कुमार व चंदन चौहान दोनों को कांटे पर बैठाकर सिक्कों से तौलकर उन्हें बराबर धनराशि का पैकेट भेंट किया गया।
खड़का वाला चौराहे पर ग्राम प्रधानों द्वारा, ब्लॉक के सामने ब्लॉक प्रमुख के पति धन प्रकाश द्वारा, पूर्व चेयरमैन सलामत ख़ान के बंगले पर, बस स्टैंड, खादर तिराहे, लक्सर रोड सहित गांव फलौदा, सुवाहेड़ी, हरीनगर, बढि़वाला आदि कई जगहों पर स्वागत किया गया। इस दौरान बशारत खान, डॉ. संदीप वर्मा, आतिफ खान, नफीस फरीदी, साजिद राणा, इंतजार अहमद आढ़ती, ग्राम प्रधान विवेक राठी, मनोज चौहान, ग्राम प्रधान रविंद्र चौधरी, गौरव राठी, अर्जुन सिंह, आजाद फरीदी, मौसम अहमद, निक्का मैंबर, मुकर्रम फरीदी, शहजाद कुरैशी, विशाल चौधरी, नौशाद फरीदी, जमशेद खान, आसिफ खान, आजम खान, अमजद खान, शमशाद खान, दानिश खान, सलमान मलिक, आरिफ अहमद आदि मौजूद रहे।