मुजफ्फरनगर। नवरात्रि दशहरा पर्व के चलते आज खतौली में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी तादाद में सैंपल भी लिए गए, जिसके चलते दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवरात्रि एवं दशहरा त्योहार को देखते हुए आज खतौली में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिए विशेष कर कुट्टू के आटे, सिंघाड़े का आटे, साबूदाना, सामक के चावल तथा हानिकारक रसायन से पकाएं गए मिष्ठान अन्य खाद्य पदार्थ पर रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया।
उप जिलाधिकारी खतौली अपूर्वा यादव व सहायक आयुक्त खाद्य डॉ0 चमन लाल के नेतृत्व में आज खाद्य सुरक्षा आयोग औषधि प्रशासन की टीम द्वारा अनेक स्थानो पर चेकिंग करते हुए सैंपल लिए गए।
इस दौरान सुनील कुमार मनीष कुमार खतौली से किशमिश काजू व खरबूजे की गिरी, दीपक ट्रेडिंग कंपनी खतौली से कुट्टू साबूत व सिंघाड़े के आटे, रघुमल प्रमोद कुमार खतौली से साबूदाना व सामक के चावल, मून ट्रेडर्स खतौली में सामक के चावल, कुट्टू के आटे, पिसी हुई सौंफ सहित कुल 10 नमूने राजकीय खाद्य प्रयोगशाला को जांच के लिए भेजे गये है।
डा0 चमन लाल ने बताया की जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार ,मनोज कुमार डॉ0 अनिल कुमार कौशल व खाद्य सहायक कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे।