मुजफ्फरनगर। आगामी त्यौहार को संपन्न करने के लिए उप जिलाधिकारी खतौली ने सभी समाजसेवियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों तथा रामलीला आयोजकों आदि के साथ मीटिंग ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगामी त्यौहार को कुशल संपन्न करने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने हेतु क्षेत्राधिकारी खतौली व उप जिलाधिकारी खतौली द्वारा थाना खतौली में सभी समाजसेवियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों तथा रामलीला आयोजकों आदि के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया।
बैठक में रामलीला आयोजको से उनकी समस्याओं के बारे में वार्ता करते हुए निर्देश दिया गया कि पुतला की लंबाई के मानक के अनुसार रखें। आग बुझाने हेतु अग्रिशमन यंत्र अवश्य रखे।
उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से वार्ता करते हुए अपने ग्राम में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त वित्तीय संस्थान संचालक या स्वामियों को अपने संस्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, कैश के आवागमन के दौरान पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले सामाजिक तत्वों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। सभी से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। अपील की गई कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट शेयर ना करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाए आहत हो। मीटिंग के दौरान संबंधित थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।