शामली. रविवार को हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के कस्बा नारनौल निवासी 30 वर्षीय रविंद्र पुत्र श्यामसुंदर अपने परिवार के ही मनोज व प्रदीप के साथ कार में सवार होकर कांधला से होते हुए वापस अपने गांव लौट रहे थे जैसे ही तीनों युवक क्षेत्र के गांव भारसी मोड पर पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई कार के डिवाइडर से टकराने पर रविंद्र पुत्र श्याम सुंदर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि मनोज और प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन त्यागी ने बताया कि कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने पर एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।