मोदीनगर. मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मनोटा के पास बाइक सवार को बचाने में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। डिवाइडर से टकराकर कार पलटने से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने कार हटाकर यातायात चालू कराया।
मुजफ्फरनगर के इलियास काफी समय से दिल की बीमारी से पीड़ित हैं। डॉक्टर ने इलियास को दिल्ली के जेबी पंत अस्पताल के लिए रेफर किया था। गुरुवार रात को वह भाई युसूफ को लेकर मुजफ्फरनगर से दिल्ली की जा रहे थे। कार में युसूफ, इलियास, समीन, आसिफ मौजूद थे और चालक कार चला रहा था। मुरादनगर थाना क्षेत्र के मनोटा के पास अचानक कार के आगे बाइक सवार युवक आ गया। बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे के बाद दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लग गया देखते ही देखते वाहनों की लम्बी लाइन लग गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार लोगों को किसी तरह बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने यूसुफ (58) को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सड़क से कार को हटाकर यातायात चालू करा दिया गया है।