रंजिश के चलते की गई मारपीट में एक युवक घायल हो गया। पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोपिन कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम चंदन फार्म थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई सचिन कुमार क्षेत्र की एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। ग्राम बूढ़पुर स्थित नहर पटरी के निकट दो आरोपियों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि दो नामजद आरोपियों विनोद और विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।