
मुजफ्फरनगर। दस माह पहले युवक विकास की मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मकान मालिक और उसकेे दो बच्चों को नामजद कराया गया हैं।
वर्तमान में रामपुर तिराहा पर किराए पर रहने वाली महिला मधु ने अदालत के आदेश पर नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मधु ने बताया कि वह लगभग दस माह पहले नई मंडी कोतवाली की आदर्श काॅलोनी में प्रवेश के मकान में किराए पर परिवार के साथ रहती थी। नौ जून 2022 की रात में उसका बेटा विकास मजदूरी करने के बाद घर आकर सो गया था। रात में मोबाइल पर काॅल आने के बाद वह मकान मालिक के यहां गया था। कुछ देर बाद मकान मालिक के बच्चों ने आकर बताया था कि विकास ने उनके रिश्तेदार के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अदालत के आदेश पर मकान मालिक प्रवेश और उसके दो बच्चों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूर्व समय में शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा जांच के लिए भेजा हुआ है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
धमाकेदार ख़बरें
