भोपा (मुजफ्फरनगर)। गांव सिकंदरपुर निवासी पूर्व प्रधान मैनपाल के घर गोलू उर्फ रोबिन ने अपने साथी पुरकाजी के गांव मेघा निवासी विशाल उर्फ कक्कू और अन्य से फायरिंग कराई थी। इसके लिए विशाल को दो लाख रुपये देना तय किया था। 20 हजार रुपये पेशगी दी थी। पुलिस ने विशाल और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि सिकंदरपुर निवासी पूर्व प्रधान मैनपाल के घर पर 27/ 28 जुलाई की रात में बदमाशों ने फायरिंग की थी। पूर्व प्रधान ने गांव के ही रोबिन उर्फ गोलू, बंगाल, अभिशांत, अक्षय, आयुष, राजकुमार सहित तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बंगाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अभिशांत, रोबिन और आयुष ने कोर्ट में सरेंडर किया था।
एसपी देहात ने बताया कि 2018 में रोबिन उर्फ गोलू व उसके परिवार के साथ पूर्व प्रधान आदि का विवाद हुआ था, जो कोर्ट में विचाराधीन है। इसी रंजिश के चलते रोबिन उर्फ गोलू ने अपने साथी पुरकाजी के गांव मेघा निवासी विशाल उर्फ कक्कू को दो लाख रुपये देना तय किया था। 20 हजार रुपये पेशगी दिए थे। पुलिस ने विशाल, उसके साथी राकेश उर्फ मीन्ना, निवासी केलनपुर थाना पुरकाजी व खतौली के गांव अंती निवासी सुमित को रहमतपुर रजबहा पटरी से गिरफ्तार कर लिया। तीनों के विरुद्ध थानों में मुकदमे पंजीकृत हैं। इन्होंने अपने कुछ अन्य साथियों के नाम भी बताए है। उनकी तलाश की जा रही है।
एसपी देहात ने कहा कि पूर्व प्रधान के घर अभी पुलिस सुरक्षा जारी रहेगी। उधर, पीड़ित पूर्व प्रधान का कहना हैं कि हमलावर उस रात में उनकी और परिवार की हत्या करने के इरादे से आए थे।