मुजफ्फरनगर। जनपद के भौरा कलां थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी नोआबाद गांव में स्थित रघुकुल विद्या पीठ विद्यालय में चोरों ने लाखों के सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि विद्यालय से इनवर्टर, बैट्री, जनरेटर के सामान सहित कुछ नगदी भी चोरों ने चुराई है। इस चोरी की वारदात से इलाके में हडकंप मच गया है।