मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस ने गत दिनों हुए अर्पित गोयल की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक अभियुक्त को 01 तमन्चा मय 01 खोखा कारतूस 32 बोर के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दे की दिनांक 16.11.2021 को थाना क्षेत्र छपार में कैडबरी कर्मी अर्पित गोयल पुत्र अजय गोयल निवासी म0नं0 199 खादरवाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना छपार पर पंजीकृत किया गया था। जिसमे आज मुजफ्फरनगर पुलिस ने हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए बामनहेड़ी पुल के पास से 01 हत्यारे अभियुक्त*को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त सन्नी सोलंकी पुत्र सर्वेश सोलंकी निवासी शाहबुद्दीनपुर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर का निवासी है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त सन्नी ने बताया कि मृतक अर्पित उसका दोस्त था जिससे उसने 10 हजार रूपये उधार लिये थे। रूपये न देने पर अर्पित गाेयल ने गाली-गलौच की जिससे के बाद गुस्से में आकर उसने अर्पित की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
</a