मुजफ्फरनगर. उत्तराखंड से मिलती सीमाओं को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है। नगर पंचायत के अत्याधुनिक नंबर प्लेट रीडर कैमरों के अलावा पुलिस ने भी कांवड़ यात्रा को लेकर अलग से कैमरों का जाल बिछाया है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्तों के आगमन का सबसे ज्यादा दबाव उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमा पर भूराहेड़ी में रहता है।

ऐसे में कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर भूराहेड़ी के अलावा बढ़ीवाला बार्डर पर भी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। साथ ही फलौदा कट, धमात पुल, कम्हेड़ा पुल, हरिनगर, शेरपुर समेत करीब बीस जगहों पर कैमरे लगवाए गए हैं। नगर पंचायत ने भी अलग से कैमरे लगवाए हैं। चेयरमैन जहीर फारूकी ने बताया कि 123 अत्याधुनिक कैमरे कांवड़ यात्रा पर निगाह रखेंगे।

इनमें भूराहेड़ी से खड़कावाला बाग तक करीब 54 कैमरे कांवड़ मार्ग पर लगाए गए हैं। 12 कैमरे नंबर प्लेट रीडर हैं, जो कि यहां से गुजरने वाले वाहनों के नंबरों को सेव करेंगे। 15 कैमरे अन्य जगहों पर लगवाए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि थाना क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर कैमरे फिट किए गए हैं। यात्रा में सुरक्षा को लेकर कोई चूक नहीं होने दी जाएगी।