
मुजफ्फरनगर। जनपद में शहर विकास के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए नगरपालिका परिषद की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने शुक्रवार को शहर कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों और वहां आने वाले लोगों की जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आधुनिक शौचालय के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। इसके साथ ही भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही शहर में क्रिसमस पर भी नालों की सफाई का कार्य जारी रखा गया।
नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल शहर कोतवाली पहुंची। यहां पर उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ संयुक्त रुप से जन सुविधा हेतु आधुनिक शौचालय का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी, स्टेनो गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू सहित क्षेत्र के सभासद व पालिका कर्मचारी मौजूद रहे। इसके पश्चात पंडित महामना मालवीय के जन्मदिवस पर उनकी प्रतिमा पर पहुंचकर चेयरपर्सन द्वारा पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा भाव के साथ उनको याद किया गया।
वहीं उन्होंने पूर्व पीएम और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाई। इसके साथ क्रिसमस के अवकाश के बावजूद भी शहर में सफाई अभियान जारी रखा गया। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल और ईओ हेमराज सिंह के निर्देश पर वार्ड संख्या 35 परवेज आलम एवं वार्ड संख्या 48 श्रीमती गुलशन कुरैशी सभासदों के वार्डों में मैनुअली नाला व नालियों की तली झाड़ सफाई कराई गई। इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 32 में जेसीबी मशीन के माध्यम से नालो की तली झाड़ सफाई नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं सफाई निरीक्षकों संजय पुण्डीर व उमाकांत के पर्यवेक्षण में कराने के लिए अभियान चलाया गया।
अटल जयंती पर भाषण प्रतियोगिता
मुजफ्फरनगर। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष में चलाएं जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आज चैधरी छोटू राम महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ नरेश मलिक की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य नरेश मलिक जी ने कहा कि वाजपेयी बेदाग, सशक्त ,कुशल, प्रशासक मंत्रमुग्ध करने वाले नेता थे जो कि विरोधियों के साथ भी कदम से कदम मिलाकर चलते थे वे एकमात्र ऐसे नेता थे जो अपनी पार्टी में नहीं बल्कि विपक्षी पार्टियों में भी समान रूप से सम्मानीय रहे। ये उदार, विवेकशील ,निडर, सरल, सहज राजनेता के रूप में जहां इनकी छवि अत्यंत लोकप्रिय रही है वहीं एक ओजस्वी वक्ता, कवि के संवेदनाओं से भरपूर इनका भावुक हृदय भारतीय संस्कृति मूल्यों के प्रति आस्थावान, इनका व्यक्तित्व सभी को प्रभावित करता है। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ साथी और कनिष्ठ साथियों ने भी अपने विचार रखे तथा वाजपेई जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
आज महाविद्यालय में एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। क्विज, काव्य पाठ, निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 दिसंबर के मध्य किया गया था। जिन छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया था उन्हें आज पुरस्कार भी वितरित किए गए। भाषण प्रतियोगिता में खुशबू अंसारी को प्रथम स्थान आरती को द्वितीय स्थान तथा खुशबू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। क्विज प्रतियोगिता में महक को प्रथम स्थान एकता को द्वितीय तथा भावना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता में खुशबू अंसारी को प्रथम, आर्यन शर्मा को द्वितीय तथा प्राची को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में तनु काकरान को प्रथम, रिया उपाध्याय को द्वितीय तथा आयुषी धीमान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन रोवर लीडर डाॅ हरिओम शर्मा ने किया।
किसानों के लिए गुरूसिंह सभा ने भेजी सामग्री
मुजफ्फरनगर। किसान आंदोलन लगातार जारी है और दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है 2 दिन पूर्व श्री गुरु सिंह सभा के सेक्रेटरी सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी की बाॅर्डर पर किसान नेता से बात होने पर पता चला कि सर्दी का प्रकोप देखते हुए कुछ रजाईयों की आवश्यकता है। इसके बाद धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी ने प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सिडाना से विचार विमर्श कर 200 नई रजाईयों की व्यवस्था की जो कि आज मुजफ्फरनगर के यूथ टीम द्वारा ज्ञानी हरजीत सिंह ने अरदास कराकर दिल्ली के लिए रवाना की । इसमें लगभग 200 रजाइयां व कुछ तरपाले व 5 रिफाइंड घी के टीन राहत सामग्री भेजी गई । इसमें पूरा सहयोग श्री गुरु सिंह सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर का है।
धमाकेदार ख़बरें
