मुजफ्फरनगर. शहर कोतवाली पुलिस ने टिपर वाहन घोटाले प्रकरण में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल और मैसर्स गोल्डन ट्राइएंगल सर्विसेज के प्रोपराइटर अम्बरीश कुमार त्यागी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। वहीं पालिका स्टेनो गोपाल त्यागी के खिलाफ चार्जशीट भेजने के लिए पुलिस ने डीएम से अनुमति मांगी है। विवेचना अधिकारी का कहना है कि गोपाल त्यागी सरकारी कर्मचारी है, इसलिए उसके खिलाफ चार्जशीट भेजने के लिए डीएम की अनुमति लेना जरूरी है। उधर, इस प्रकरण में में कोर्ट 10 अक्टूबर को सुनवाई करेंगी।
तत्कालीन नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार ने 9 अगस्त 2021 में टिपर वाहन प्रकरण को लेकर शहर कोतवाली में फर्म मैसर्स गोल्डन ट्राइएंगल सर्विसेज के प्रोपराइटर अम्बरीश कुमार निवासी साकेत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अम्बरीश के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले की विवेचना शुरू की। जिसमें पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, स्टेनो गोपाल त्यागी का नाम प्रकाश में आया। अभियोग में धारा 120बी की वृद्धि की गई। पुलिस ने अपनी विवेचना पूरी करते हुए पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल और अम्बरीश कुमार त्यागी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। गोपाल त्यागी सरकारी कर्मचारी होने के कारण पुलिस ने उसके खिलाफ अभी चार्जशीट दाखिल नहीं की है। इसके लिए पुलिस ने डीएम से अनुमति मांगी है।
यह है पूरा मामला
मुजफ्फरनगर स्वच्छ भारत मिशन के तहत टिपर वाहन खरीदने को लेकर घोटाला सामने आया था। नगर पालिका द्वारा नियमों को ताक पर रखते हुए 35 टिपर वाहन खरीदने के लिए मेसर्स गोल्डन ट्राइंगल सर्विसेज को टेंडर दिया था। फर्म के ठेकेदार के द्वारा 35 में से 11 टिपर वाहन की आपूर्ति नगर पालिका में कराई थी। जबकि नगर पालिका के द्वारा कम्पनी को अग्रिम भुगतान कर दिया गया था। भुगतान लेने के बाद भी कम्पनी के द्वारा अन्य टिपर वाहनों की आपूर्ति नहीं की गई।
ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था फर्म को
मुजफ्फरनगर शासन के निर्देश पर तत्कालीन डीएम सेल्वा कुमारी जे. के द्वारा टिपर वाहन प्रकरण की जांच कराई गई थी। डीएम ने पालिकाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति करते हुए शासन को जांच रिपोर्ट भेजी थी। शासन स्तर से कार्रवाई करते हुए इस मामले में मेसर्स गोल्डन ट्राइंगल सर्विसेज को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था।
फर्म को भेजा हुआ है 82 लाख की रिकवरी का नोटिस
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका ईओ हेमराज सिंह द्वारा मेसर्स गोल्डन ट्राइंगल सर्विसेज को 82 लाख रुपये की रिकवरी करने के लिए नोटिस भेजा हुआ है। जबकि इस मामले में पालिकाध्यक्ष के द्वारा पत्र जारी करते हुए करीब 48 लाख रुपये की वसूली करने के निर्देश दिए थे।